home page

इलायची में आई गिरावट, काजू, मगज स्थिर, जानिए किराना भाव

Groceries In Indore :महीने के पहले ही दिन बाजार में लगनसार की मांग का असर देखने को मिला। मसालों में कारोबार सामान्य रहा, लेकिन सूखे मेवों में मांग दिखी।
 | 
इलायची में आई गिरावट, काजू, मगज स्थिर, जानिए किराना भाव

Groceries In Indore : महीने के पहले ही दिन बाजार में लगनसार की मांग का असर देखने को मिला। मसालों में कारोबार सामान्य रहा, लेकिन सूखे मेवों में मांग दिखी। खास तौर पर काजू टुकडी और काजू दो फाड़ की अच्छी मांग निकली और भाव 800 से 825 रुपए बोले गए। गुड़ में उठाव नहीं होने से फिलहाल तेजी नहीं है, जबकि महाराष्ट्र में बारिश से उत्पादन प्रभावित हुआ है।

शक्कर में 6 गाड़ी की आवक रही, जबकि भाव 3880 से 3940 रुपए रहे। नारियल की सीमित मांग के कारण एक गाड़ी की आवक रही। इधर, देशी किशमिश में 20 रुपए का सुधार रहा।  भाव 150 से 175 रुपए बोले गए तथा सर्वोत्तम भाव 175 से 210 रुपए रहा। तरबूज मगज में भी तेजी रही तथा भाव 725 से 775 रुपए रहा। हल्दी में भी आंशिक मंदी रही। हरी इलायची में भी 50 रुपए की गिरावट रही। अं

जीर में 100 रुपए की तेजी रही तथा आगे का भाव अच्छा बताया जा रहा है। जीरा बाजार में फिलहाल सीमित कारोबार चल रहा है। हालांकि उत्पादक केंद्रों की मंडियों में ज्वार की दैनिक आवक कम हो रही है, लेकिन निर्यातकों की ओर से खरीद न किए जाने से बाजार में कमजोरी का माहौल है। पिछले महीने की शुरुआत में चीन की ओर से खरीद होने से बाजार में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन खरीद शांत होने के बाद भाव फिर नरम पड़ने लगे। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि फिलहाल भाव में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है। लेकिन अगस्त माह के दौरान निर्यात बढ़ने की उम्मीद है। उस समय भाव में तेजी आ सकती है। यदि निर्यात मांग नहीं बढ़ी तो भाव में तेजी की संभावना नहीं है।  

सियागंज किराना बाजार भाव

गुड चीनी 

चीनी 3880 से 3940 रुपए, गुड़ कटोरी 4300 से 4400 रुपए, लड्डू 4100 से 4200 रुपए, गिलास 4800 से 5000 रुपए, 

हल्दी 

हल्दी कढ़ी 200 से 220 रुपए, लाल गाय 278 से 280 रुपए, हल्दी पाउडर 1750 रुपए, मयूर 3250 रुपए, विराट 1850 रुपए, हल्दी पाउडर 501 से 3550 रुपए, 

खोपरा

खोपरा गोला 108 से 128 रुपए, खोपरा बूरा लक्ष्य 2450 रुपए, ताज 2950 रुपए, पहिया 4500 रुपए, साबूदाना 6450 से 6550 रुपए, बेस्ट 6600 से 6700 रुपए, समास 7400 से 7700 रुपए, वरलक्ष्मी 6900 से 7500 रुपए, रॉयल रतन 7360 से 7300 रुपए, सच्चामोती 6675 रुपए, 

मसाले 

काली मिर्च गरवाल 708 से 713 रुपए, मत्सदाना 830 से 835 रुपए,  मिनी मटर 765 से 779 रुपए,  जीरा 355 से 370 रुपए, बेस्ट 380 से 400 रुपए, सौंफ मोटी 105 से 115 रुपए, बेस्ट 125 से 145 रुपए, एक्स्ट्रा बेस्ट 175 से 225 रुपए, बारीक 350 से 375 रुपए, लौंग 850 से 925 रुपए, दालचीनी 255 से 270 रुपए, जावित्री 1750 से 1950 रुपए, बड़ी इलायची 1575 से 1675 रुपए, बेस्ट 1725 से  1825 रुपए, 

Latest News

Featured

You May Like