FPO के जरिए खाद और बीज बेचेगी बिहार सरकार, 300 किसान उत्पाद संगठनों के साथ निबंधन
Bihar News : बिहार में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश में अब खाद बीज और कृषि उत्पाद की बिक्री किस उत्पाद संगठन के द्वारा हो सकेगी. बिहार में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को इससे नई रफ्तार मिलेगी.
Patna News : बिहार में नीतीश सरकार अब किसान उत्पादक संगठन के जरिए खाद बीज की बिक्री करेगी. किसान उत्पाद संगठन को व्यवसाय में बढ़ोतरी देने के लिए बिहार सरकार बैंक गारंटी लेगी. बता दे कि इसको लेकर 300 किस उत्पाद संगठनों से सहकारिता विभाग ने निबंधन कर लिया है. मंत्रिमंडल में स्वीकृति के लिए विवाह की तरफ से एक प्रस्ताव भेजा जाएगा. बिहार में अब खाद, बीज और इसके अलावा कृषि उत्पाद के एफपिओ के जरिए बेचे जाएंगे.
प्रदेश के जिन पंचायत में पैक्स नहीं है वहां व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रदेश में सहकारिता विभाग ने किस उत्पाद संगठन को खाद बीज किसी उत्पादों संडे के लिए निबंध करना आवश्यक कर दिया है. सहकारिता विभाग की तरफ से अब तक 300 किस उत्पाद संगठनों के साथ निबंधन हो चूका है.
फसल और उसके प्रसंस्करण को बढ़ावा देने का फैसला
सहकारिता विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) किसानों का एक समूह है, जो अपने क्षेत्र में फसल उत्पादन से लेकर खेती-किसानी से जुड़े कई व्यावसायिक कार्यक्रम चलाता है। यह एफपीओ किसानों को कृषि उपकरण, खाद, बीज और उर्वरक के थोक मूल्य पर छूट देता है। अब सरकार ने तैयार फसल और उसके प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए एफपीओ को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। एफपीओ को विभाग से बाजार तक किसानों की पहुंच को सुगम बनाने में हर संभव सुविधा देकर बढ़ावा दिया जाएगा।
सहकारिता विभाग ने कहा कि कृषि उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए एफपीओ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क बनाया जाएगा। एफपीओ भी किसानों को फसल बीमा, ई-पशु चिकित्सा, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजनाओं और टेली-परामर्श की जानकारी देगा। इससे किसानों को सरकारी कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा।