home page

Alwar Mandi bhav: कपास के भाव में तेजी, गेहूं के भाव गिरे

 | 
Alwar Mandi bhav: कपास के भाव में तेजी, गेहूं के भाव गिरे

Alwar Mandi Ka bhav: राजस्थान की अलवर कृषि उपज मंडी में कपास की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा सरसों के भाव स्थिर बने रहे. केडलगंज व्यापारिक संचालन समिति के व्यापारी सुरेश अग्रवाल ने बताया कि कपास की मांग ज्यादा देखने को मिल रही है. जिससे भाव में तेजी आने का संकेत नजर आ रहा है. हालांकि पिछले दिनों कपास के भाव में मंडी देखने को मिली थी परंतु अब 2 से 3 दिनों के अंतराल मामूली तेजी दर्ज की जा रही है. हम आपको अलवर मंडी के फसल भाव से रूबरू करवाएंगे.

अलवर मंडी भाव (Alwar Mandi)

फसल के नाम भाव (रुपए प्रति क्विंटल)
सरसों 5801 से 6203
चना 6358 से 6656
बाजरा 2452 से 2559
जौ 2404 से 2507
गेहूं 2745 से 2853
ग्वार 4352 से 4855
तिल्ली 11005 से 12010
कपास 6410 से 7481

डिस्क्लेमर: इस लेख में बताए हुए भाव विभिन्न व्यापारियों एवं अन्य कई मंडी के स्रोतों से लिए गई है. मंदिरों में दैनिक आवक जारी रहती है और माल भी अच्छी और खराब दोनों क्वालिटी का पहुंचता है. इसीलिए कीमतों में बदलाव जारी रहता है.

Latest News

Featured

You May Like